छपरा, नवम्बर 30 -- 'ससुराल गेंदा फूल' पर झूमे दर्शक छपरा। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले के मुख्य मंच पर रविवार की शाम प्रसिद्ध लोक-पॉप गायिका श्रद्धा पंडित ने अपनी सुरमई आवाज़ से ऐसा समा बांधा कि पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही श्रद्धा ने जब लोकप्रिय गीत 'ससुराल गेंदा फूल' की धुन छेड़ी, तो दर्शक रोमांच से भर उठे। गीत की शुरुआत के साथ ही मंच के सामने मौजूद भीड़ झूमने लगी और कई दर्शक संगीत की लय में थिरकते नजर आए। श्रद्धा पंडित ने अपनी मधुर आवाज और ऊर्जावान प्रस्तुति से गीत में छिपे पारिवारिक हास्य-रस और महिलाओं की चुलबुली अभिव्यक्ति को जीवंत कर दिया। गेंदा फूल की धुन पर बच्चों से लेकर महिलाओं तक सभी ने नृत्य कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। उनकी मंच उपस्थिति और दर्शकों से संवाद की शैली ने माहौल को और भी...