छपरा, नवम्बर 11 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए प्रशासन ने उन्नत तकनीक का सहारा लिया है। पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे हर गतिविधि पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है। मेला क्षेत्र स्थित प्रशासनिक शिविर में एक अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाया गया है, जहां से सभी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। कैमरों को प्रमुख प्रवेश द्वारों, पार्किंग स्थलों, पशु बाजार, झूला क्षेत्र और सांस्कृतिक मंचों पर रणनीतिक रूप से लगाया गया है ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को प्रशासनिक शिविर पहुंचकर नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने व भीड़भाड़ वाले इलाको...