छपरा, अगस्त 24 -- सोनपुर। एशिया का सबसे बड़े व ऐतिहासिक सोनपुर मेला आगामी 3 नवंबर से शुरू होने वाला है। उसकी तैयारियों को लेकर रविवार को अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर समेत कई विभागों के अधिकारी और कर्मियों की टीम ने मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जलजमाव, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल की सुविधा, अस्थायी शौचालय और सड़क मार्ग की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। मालूम हो कि मेला की तैयारी को लेकर प्रशासनिक सुस्ती के हालात बने हुए थे। लेकिन आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में 23 अगस्त शनिवार को खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन बाद प्रशासन सक्रिय हो गया । रविवार को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला न केवल बिहार बल्कि पूरे द...