छपरा, नवम्बर 26 -- समाज कल्याण विभाग के स्टॉल का सचिव वंदना प्रेसी ने किया उद्घाटन स्टॉल पर बच्चों व महिलाओं की उमड़ रही है भीड़ बाईस्कोप के माध्यम से पोषण व टीकाकरण की दी जा रही जानकारी फोटो 20 सोनपुर मेला परिसर में समाज कल्याण विभाग के स्टॉल का फीता काटकर बुधवार को उद्घाटन करती सचिव वंदना प्रेयसी छपरा, नगर प्रतिनिधि। विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला परिसर में समाज कल्याण विभाग , महिला एवं बाल विकास निगम के स्टॉल का भव्य उद्घाटन बुधवार को सचिव वंदना प्रेयसी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को दिलाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। समाज कल्याण विभाग जनता के प्रति जवाबदेह है। यह विभाग विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के माध्यम से समाज के निचले तबके की...