छपरा, नवम्बर 17 -- सोनपुर मेला के अस्थायी पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई एसएसपी की क्राइम मीटिंग में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर बड़े निर्देश शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने और जेल से छूट अपराधियों पर विशेष नजर रखें थानेदार छपरा हमारे संवाददाताl विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होने के बाद अब प्रशासन पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में सोमवार को सोनपुर स्थित अस्थायी पुलिस लाइन में सीनियर एसपी की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण और आवश्यक निर्देश दिए गए। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि सोनपुर मेले में विदेशी सैलानियों की विशेष सुरक्षा ...