छपरा, नवम्बर 13 -- बिहार को आपदा मुक्त बनाने के लिए सरकार प्रयत्नशील सदस्य ने किया आपदा प्रबंधन विभाग की प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदर्शनी में आपदाओं से बचाव के बताए गए हैं उपाय 27- हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के नखास स्थित आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के स्टॉल का गुरुवार को विधिवत उद्घाटन, निरीक्षण करते प्राधिकरण के सदस्य गण व अन्य सोनपुर, संवाद सूत्र। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी. एन. राय ने कहा है कि राज्य में आपदा से लोगों के साथ-साथ पशुधन के बचाव के प्रति सरकार काफी गंभीर है। बिहार को आपदा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही है। इसके लिए राज्य के सभी स्कूलों के पाठ्यक्रम में आपदा प्रबंधन पढ़ायी शुरू की जा रही है। सिविल डिफेंस के तहत छात्र- छात्...