छपरा, नवम्बर 25 -- राम व भरत का आचरण समाज एवं घर परिवार को जोड़ने का महामंत्र - राम का वियोग दशरथ की मृत्यु का बना कारण सोनपुर मेले में रामायण मंचन को देखने के लिए जुट रही है श्रद्धालुओं की भीड़ सोनपुर । संवाद सूत्र यहां के प्रसिद्ध हरिहर नाथ मंदिर के दक्षिण भाग में बने बड़े पंडाल में चल रहे रामायण मंचन को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। चौथे दिन मंगलवार की शाम पुरुषोत्तम राम की लीलाओं पर आधारित रामायण मंचन की शुरुआत हनुमान चालीसा और राम के अद्भुत संवाद से हुई। राम जब नांव उतराई केवट को देते हैं तो केवट बड़ी विनम्रता से उतराई लेने से मना कर देता है। प्रतिउत्तर में उसका संवाद हृदय में उतर जाता है। केवट कहता है कि प्रभु जैसे मैंने आप को नदी पार कराई है उसी तरह आप मुझे भवसागर से पार करा दीजिएगा। मेरी उतराई मुझे मिल जाएगी। इसी कड...