छपरा, नवम्बर 25 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में मंगलवार को बालक वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। वालीबॉल संयोजक किशोर कुणाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार के कुल 9 प्रमंडल भाग ले रही हैं। दो दिवसीय अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता के पहले दिन पटना ने कोसी के साथ संघर्षपूर्ण मैच में 2 - 0 से जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं दूसरे मैच में मगध ने बेगूसराय को (25-22,25-19) से पराजित किया। तीसरे मैच में पूर्णिया ने दरभंगा को(25-23,24-26,25-20) के अंतर से पराजित किया। अगले मैचों में पटना ने कोशी को 25-16 25-13 से हराया। मगध ने भागलपुर को 25-22,25-19 से हराया । पूर्णिया ने दरभंगा को 25-23,24-26,25-20 से हराया। सारण ने तिरहुत को 25-20, 25-18 से हराया। इस प्रकार पट...