छपरा, नवम्बर 26 -- सोनपुर । संवाद सूत्र सोनपुर मेला ग्राउंड में सांस्कृतिक संगम के तत्वावधान में चल रहे रामायण मंचन को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रामायण मंचन के पांचवें दिन बुधवार की शाम रामायण मंचन की शुरुआत शूर्पणखा का नाक कटना इस संवाद के साथ कि नारी स्वतंत्र होनी चाहिए स्वच्छंद नहीं। स्त्री हो चाहे पुरुष स्वच्छंदता उसके अनुशासनहीनता को दर्शाता है। यही अनुशासनहीनता एक दिन उसके अपमान का कारण बनता है। संयम और अनुशासन समाज परिवार एवं स्वयं के व्यक्तित्व को एक ऊंचाई प्रदान करता है। इसी कड़ी में शूर्पणखा के अभिमान को पोषित करने वाले अभिमानी खर दूषण अन्ततः राम के हाथों मारे जाते हैं। शूर्पणखा अपने बड़े भाई रावण से राम के प्रति अपने अशोभनीय हरकतें और अश्लील संवादों को ना बता कर बल्कि झूठा आरोप लगाते हुए राम के द्वारा खुद पर...