छपरा, नवम्बर 14 -- दिन से लेकर देर रात तक रंग-बिरंगी रोशनी, संगीत और गहमागहमी भरपूर विभिन्न झूले और मनोरंजन सामग्री इस बार खास आकर्षण का केंद्र 12- सोनुपर मेले में एक स्टॉल पर विभिन्न वस्तुओं की खरीदरी करते मेला देखने वाले लोग 13- रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टॉल पर तैनात चिकित्सक 14- एनडीआरएफ के स्टॉल पर करतब दिखाते स्नीफर डॉग 15- सोनपुर मेले में अपने उपयोग के सामान खरीदतीं महिलाएं 16- सोनपुर मेले में एयर गन से बैलून पर निशाना लगाता युवक 17- सोनपुर मेले में महिला शृंगार प्रसाधन की हा रही बिक्री 18- दुकानदार से बच्चों के लि खिलौने खरीदती महिला 19- सोनपुर मेले में बच्चों के लिए ऊनी कपड़े खरीदतीं महिलाएं 20- सोनपुर मेला घूमते लोग 21- सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल पर गीत प्रस्तुत करती गायिका 22- सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल पर लोकगीत प्रस्तुत करती गायि...