छपरा, नवम्बर 27 -- मुख्य मंच से साहित्योत्सव में देश के चर्चित कवि व शायरों ने किया रचनाओं का पाठ छपरा, हमारे प्रतिनिधि। सोनपुर मेला परिसर स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर साहित्योत्सव-2025 के दूसरे दिन गुरुवार को दिवाकालीन सत्र में साहित्य का साझा पर्व के तहत समय के स्वर गजल पाठ का आयोजन किया गया। कवि- शायर समीर परिमल ने गजल कहीं सिमटे हुए चेहरे, कहीं बिखरे हुए चेहरे नज़र आते हैं इस सैलाब में सूखे हुए चेहरे, चला आया हूं अनजानों की बस्ती में, मगर परिमल यहां चेहरों के पीछे हैं मेरे देखे हुए चेहरे-- का सस्वर पाठ किया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। साहित्योत्सव में सबसे पहले सोनपुर निवासी वरिष्ठ गजलकार सीताराम सिंह ने अपना गजल पाठ किया। इसके बाद कवि संजय कुमार कुंदन ने अपनी गजल पढ़ी। इसके अलावा नसीम अख्तर,अनिरुद्ध सिन्हा,स...