छपरा, नवम्बर 24 -- सोनपुर। संवाद सूत्र। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा लगाई गई कृषि प्रदर्शनी लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन भले ही अब तक नहीं हो सका है, लेकिन इसके बावजूद किसानों के साथ-साथ बागवानी में रुचि रखने वाले शहरी लोग भी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी में स्थापित विभिन्न काउंटरों पर कृषि वैज्ञानिक एवं विस्तार पदाधिकारी किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने के नवीन तरीकों के बारे में विस्तार से समझा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार मिट्टी परीक्षण, ड्रिप इरिगेशन, मल्चिंग और उन्नत बीजों के चयन से खेतों की उत्पादकता बढ़ सकती है। मौसम में बदलाव के कारण फसलों पर बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वैज्ञानिक खेती की जरूरत पहले से ज्यादा महसूस की जा रही है। प्रदर्शनी में यह भी ब...