छपरा, नवम्बर 25 -- माइक्रोवेव सेफ कंटेनर, इलेक्ट्रिक केतली, इंडक्शन चूल्हा की बिक्री पारंपरिक हस्तकला से तैयार किए गए शोपीस ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहे छपरा, हमारे प्रतिनिधि। त्योहारी और शादी के मौसम के चलते घरेलू उपयोग के सामान और साज-सज्जा की वस्तुओं की बिक्री में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मेले के अंदर बनाए गए हाट बाजार क्षेत्र में सुबह से देर रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रहती है, जिसमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं और युवतियों की रहती है। मेले में शादी के लिए उपयोग में आने वाली घरेलू जरूरतों से जुड़े लगभग हर तरह के सामान उपलब्ध हैं। इन सामानों की खरीदारी महिलाएं खूब कर रही है। मंगलवार को मेले में सीवान के भगवानपुर से पहुंची उर्मिला देवी कह रही थी कि अगले महीने बेटी की शादी है। उसी लिहाज से मेले में आये हैं। यह...