छपरा, नवम्बर 24 -- सोनपुर मेला में रामायण मंचन भावनाओं व त्याग का अद्भुत संगम छपरा, हमारे प्रतिनिधि। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सांस्कृतिक मंच पर सोमवार की देर शाम रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित भव्य नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों द्वारा विश्वामित्र की विदाई, राज्याभिषेक की मंत्रणा, दशरथ-कैकई संवाद, राम-सीता-लक्ष्मण-सुमित्रा संवाद, उर्मिला-लक्ष्मण का मार्मिक मिलन, राम-दशरथ का अंतिम संवाद तथा वनवास गमन के दौरान राम और निषादराज के मिलन जैसे प्रसंगों को जिस सजीवता से मंचित किया गया, उसने पूरा वातावरण भावनाओं से भर दिया। नाटक का शुभारंभ विश्वामित्र के राजमहल आगमन और राम-लक्ष्मण को ताड़का व धूषण-वध के बाद विदाई के दृश्य से हुआ। इसके बाद मंच पर राज्याभिषेक की तैयारियों का दृश्य उभरा, जहां मंत्रीमंडल में राम के...