छपरा, दिसम्बर 3 -- सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर नीतू कुमारी नवगीत के लोकसंगीत से सजा सुरमई संसार पटना से वैद्या बुलाई द, कोयल बिना बगिया ना शोभे राजा जैसे लोकगीतों से बांधा समां फोटो - सोनपुर मेला के सांस्कृतिक मंच पर बुधवार को कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं नमामि गंगे अभियान की ब्रांड एंबेसडर लोकगायिका नीतू नवगीत छपरा, हमारे प्रतिनिधि। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का मुख्य पंडाल बुधवार की शाम लोकसंगीत की मधुर लहरियों से गुंजायमान हो उठा, जब बिहार की सुप्रसिद्ध लोकगायिका नीतू कुमारी नवगीत ने अपनी सुरीली आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सारण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में नीतू कुमारी ने बिहार की पारंपरिक लोकधुनों, देवी-देवताओं की स्तुतियों और बाबा हरिहरनाथ से जुड़े गीतों की ऐसी मनभावन श्रृंखला प्रस्त...