छपरा, नवम्बर 25 -- जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने 17वें दिन की प्रस्तुति छपरा, हमारे प्रतिनिधि। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को बांधे रखा। बिंदु कला संगम की पहले गणेश वंदना पर कलाकार शहनाज भाव नृत्य प्रस्तुत किया। नेहा बंसल व लालमोहन चौहान ने लोकगीत की प्रस्तुति दी। गायक नवल किशोर सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज, सोनी सिंह, और विट्ठल सूर्य ने किया। मंटू एवं नेहा ने बिहार सरकार से जुड़ी योजनाओं से संबंधित गीत प्रस्तुत की। मुन्ना एवं शिल्पा ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में मेला गीत और भाव नृत्य के प्रस्तुति हुई। इसके पहले लोक चेतना मंच की ओर से एक दर्जन से अधिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें जितेंद्र व्यास, अरविंद कुमार, नूतन कुमारी ,टूना कुमार ,टीना कुमार...