छपरा, नवम्बर 17 -- समृद्ध रेल समृद्ध भारत की परिकल्पना से सजा है रेलग्राम पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने किया रेल ग्राम प्रदर्शनी का उद्घाटन रेल ग्राम में दी जा रही रेल के लंबे सफर की जानकारी प्रदर्शनी को दिया गया है आधुनिक लुक प्रदर्शनी में दिख रही रेलवे की उपलब्धियां नुक्कड़ नाटक की भी हुई प्रस्तुति सोनपुर। संवाद सूत्र एशिया फेम हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा लगाई गई रेल ग्राम प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन सोमवार की शाम पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने फीता काट कर किया। इस वर्ष रेलग्राम प्रदर्शनी में काफी बदलाव करते हुए इसे आधुनिक लुक प्रदान किया गया है। उद्घाटन के बाद जीएम ने डीआरएम अमित शरण और अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा, संरक्षा,वाणिज्य, चिकित्सा,बहुआयामी निर्माण परियोजनाएं,य...