छपरा, नवम्बर 16 -- देश और विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता एम्बुलेंस गतिविधि के लिए विशेष कॉरिडोर बनाने व ट्रैफिक संकेतों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश सोनपुर मेला में बनाए गए अस्थाई पुलिस लाइन और विभिन्न थाने का किया सीनियर एसपी ने किया निरीक्षण फोटो 2 सोनपुर मेला क्षेत्र में पुलिस लाइन का निरीक्षण करते सीनियर एसपी, साथ में ग्रामीण एसपी छपरा, हमारे संवाददाता। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । इसके लिए एंटी-रोमियो टीम बनाई गई है। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मेला क्षेत्र में एंटी-रोमियो टीम तैनात है । यह टीम संवेदनशील स्थानों, बाजार क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले स्थानों व घाटों के आसपास सतत पेट्रोलिंग करेगी, ताकि महिलाओं और किशोरियों को सुरक्ष...