छपरा, नवम्बर 26 -- परिवहन मंत्री ने विभाग के स्टॉल का किया निरीक्षण सोनपुर , संवाद सूत्र। प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि जीवन बहुत महंगा है। लोगों को परिवहन विभाग के नियमों का अनुपालन करना चाहिए।सरकार राज्य में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं । उन्होंने बताया कि सरकार ने नए ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक्स स्थापित किए हैं, जिससे ड्राइविंग लाइसेंस पाने वाले केवल योग्य और प्रशिक्षित चालक हों। इससे अप्रशिक्षित ड्राइविंग के कारण होने वाले हादसों में कमी आयेगी । शहरी इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा संचालन को नियंत्रित करने के लिए एक ज़ोन प्रणाली लागू की गई है। हर वाहन को विशिष्ट पहचान संख्या मिलेगी और वाहनों की संख्या सड़क की क्षमता के अनुसा...