छपरा, अगस्त 26 -- सोनपुर। पहलेजा घाट थाना अंतर्गत बजरंग चौक के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने एक महिला को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पहलेजा घाट थाना अध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी प्रयासों के बावजूद मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है। शव को अभी सुरक्षित रखा गया है सोनपुर मंडल में टिकट जांच अभियान, Rs.22 लाख से ज्यादा वसूले सोनपुर । पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में सोमवार को चलाए गए मेगा टिकट चेकिंग अभियान में रेलवे को बड़ी सफलता मिली। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों और स्टेशनों पर बिना टिकट व अनियमित टिक...