छपरा, मार्च 1 -- मृतक लगभग 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के शव की नहीं हो सकी है पहचान सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर नगर पंचायत के आनंदपुर गांव के समीप शुक्रवार को सड़क के किनारे बेहोश पड़े एक व्यक्ति को इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक लगभग 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी है। घटना स्थल पर थोड़ी देर के अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया था। सूचना मिलते ही हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने सड़क के किनारे बेहोश पड़े व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक लगभग 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा ...