छपरा, अगस्त 6 -- सोनपुर। संवाद सूत्र अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार की दोपहर प्रशासनिक पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी 15 अगस्त को होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारियों के मुद्दे पर विचार- विमर्श किया गया और उसकी रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी स्निग्धा नेहा ने की। बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय किया गया। बैठक में मुख्य समारोह डाक बंगला मैदान में आयोजित किए जाने के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों पर झंडोंतोलन के समय का निर्धारण किया गया। स्वतंत्रता दिवस की सुबह प्रखंड कार्यालय से थाना, स्टेशन गेट, डीआरएम आवास होते हुए डाक बंगला मैदान तक स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी व आकर्षक झांकी निकालने का निर्णय ल...