छपरा, मई 23 -- मृतक के भाई के बयान पर थाने में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर थाने के शिकारपुर नया टोला गांव स्थित ससुराल में गुरुवार को ससुराल आये सुनील महतो नामक युवक की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने के मामले में सात लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार मृतक की पत्नी को पूछताछ के बाद छपरा जेल भेज दिया।इस संबंध में मृतक के बड़े भाई वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर थाने के माधोपुर राम निवासी मनिष कुमार ने मृतक की पत्नी मूर्ति देवी, सास सुखिया देवी, साला टूनटून महतो, दुखीत कुमार, शुक्ला कुमार, साढ़ू रामसेवक महतो समेत सात लोगों को आरोपित करते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे छोटे भाई मृतक सुनील महतो के साढ़ू वैशाली जिले के काजीपुर थाने के चंदनपुर च...