छपरा, जून 24 -- मकेर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पश्चिम ठहरा गांव के 40 वषीय युवक अनिल कुमार शर्मा की मौत सोमवार को सोनपुर बाइपास में सड़क दुघर्टना में हो गई । वह श्री भगवान शर्मा के पुत्र बताये गये हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार शर्मा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सोनपुर में किराये के मकान में रहता था। वहीं रहकर वह वेल्डिंग का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार को वह साइकिल से अपने काम पर जा रहा था कि रास्ते में सोनपुर बाईपास के पास तेज गति से आ रही गाड़ी ने धक्का मार दिया। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा। इलाज के दौरान रात में मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन को रात नौ बजे मौत की खबर मिली। घटना के बाद मां रामपरी देवी और पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिल ...