छपरा, जुलाई 16 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। यहां के राहर दियारा चौक स्थित दुखहरणी माता मंदिर परिसर में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में आगामी 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर देवी - देवताओं की भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया । श्रीकृष्ण चेतना जागरण समिति के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया धर्मेंद्र यादव ने की जबकि संचालन आयोजन समिति के संयोजक डा. अवधेश कुमार ने किया । बैठक में आगामी 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर विभिन्न देवी देवताओं की 34 भव्य झांकियां निकालने का निर्णय लिया गया । बैठक को आयोजन समिति के सचिव वैभव कुमार,कोषाध्यक्ष अजीत कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता ओम कुमार सिंह,सतीश कुमार,आमोद गोप, विद्यार्थी परिषद के यशवंत कुमार,राकेश कुमार,राजीव कुमार,रूपेश कुमार, निलेश कुमार,सुजय कुमार,अश्वनी ...