छपरा, अक्टूबर 27 -- हर गांव-आंगन से गूंज रहे हैं छठ के पवित्र गीत सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा अनुष्ठान खरना रविवार की शाम छठ व्रतियों ने पूरा किया। व्रत का यह महत्वपूर्ण अनुष्ठाान है। इसमें गुड़ की बनी खीर का प्रसाद छठ व्रतियों ने ग्रहण किया और परिजनों तथा आस -पास के लोगों में बांटा। इसके लिए छठ व्रतियों ने यहां के गंगा-गंडक नदी से कलश में जल लेकर घर पहुंची और मिटटी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से प्रसाद बनाया। रसूलपुर में छठ घाटों की सफाई चमकाने में लगे युवक रसूलपुर ।थाना क्षेत्र में रविवार को देर शाम घाटों की साफ सफाई कर छठ पूजा स्थल को चमकाने में युवक दिखे। रसूलपुर शिव मंदिर स्थित पोखरा में भी मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश प्रसाद के नेतृत्व में सभी घाटों एवं पोखरा की सफाई हुई और छठ ...