छपरा, अक्टूबर 10 -- सोनपुर नगर पंचायत के गजग्राह चौक पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर- हाजीपुर मुख्य सड़क पर सोनपुर नगर पंचायत के गजग्राह चौक के समीप शुक्रवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 32 दोपहिया वाहनों का चालान काट कर 36 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए। इस संबंध में हरिहरनाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सोनपुर- हाजीपुर मुख्य सड़क पर सोनपुर नगर पंचायत के गजग्राह चौक के समीप गुरुवार और शुक्रवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 32 दोपहिया वाहनों से 36 हजार रुपये का चालान काटा गया। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चलाते समय हेलम...