छपरा, जून 11 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में जगह- जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के शिवबचन सिंह चौक, गौतम चौक, गजग्राह चौक समेत विभिन्न चौक - चौराहे पर चलाए गए अभियान में एक तरफ जहां 01 लाख 05 हजार रुपये की वसूली की गई। वहीं एक संदिग्ध अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर व अपराध पर नियंत्रण के मद्देनजर सोनपुर में जगह- जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सोनपुर- छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के शिवबचन सिंह चौक, गौतम चौक, गजग्राह चौक समेत विभिन्न चौक - चौराहे पर चलाए गए अभियान में बाइक, टेम्पो, कार आदि वाहनों की जांच की गई। इस अभियान में वाहन चालकों से 01 लाख 05 हजार रुपये की वसूली की गई साथ ही एक संदिग्ध अपराधी को भी गिरफ्तार किय...