छपरा, दिसम्बर 21 -- घटना के बाद वाहन के साथ चालक फरार मृतका लगभग 52 वर्षीय महिला के शव की नहीं हो सकी है पहचान सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर - छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के बाइपास में शनिवार की रात किसी वाहन के धक्का मार देने से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे आनन- फानन में इलाज के लिए यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हाजीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका लगभग 52 वर्षीय महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। हाजीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को पहचान के लिए रखा गया है। घटना स्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। थोड़ी देर के लिए वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।...