छपरा, जून 17 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के गौतम चौक के सामने मंगलवार की शाम किसी तेज रफ्तार वाहन के धक्का मार देने से सोनपुर थाने में पदस्थापित बाइक सवार एक एसआई बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना स्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घायल एसआई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल एसआई प्रमोद कुमार सिंह सोनपुर थाने में पदस्थापित हैं। बाइक से ड्यूटी करने जाने के दौरान किसी अज्ञात वाहन के धक्का मार देने से यह घटना हुई। सोनपुर मंडल...