छपरा, अक्टूबर 10 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर थाने के भरपुरा गांव में गुरुवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने लूट व छिनतई के मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर किये गये छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजनंदन ने पुलिस बल के सहयोग से किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अमन कुमार सोनपुर थाने के भरपुरा का रहने वाला है । उसे शुक्रवार को छपरा जेल भेज दिया गया।। उन्होंने यह भी बताया कि शराब के एक पुराने मामले में फरार चल रहे घंघेबाज सोनपुर थाना के रहीमपुर का रहने वाला है। सीनियर एसपी ने की जन शिकायतों पर सुनवाई छपरा, हमारे संवाददाता। वरीय पुलिस अधीक्षक एसपी ग्रामीण व डीएसपी मुख्यालय द्वारा पुलिस कार्यालय छपरा में शुक्रवार को जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में आए 25 आवेदकों ने उपस्थित होकर अप...