छपरा, दिसम्बर 10 -- सोनपुर स्टेट बैंक के अपने खाते से रूपए निकासी कर बाइक से लौटने के दौरान हुई घटना गांधी चौक के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर - हाजीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सोनपुर नगर परिषद के गांधी चौक के समीप मंगलवार की शाम एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने दुस्साहस का प्रदर्शन करते हुए रूपाली इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर से 14 लाख रूपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद वे दोनों दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए। रूपाली इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर यहां के स्टेट बैंक स्थित अपने खाते से 14 लाख रूपए निकासी कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रूपए थैला में रखा हुआ था। इस संबंध में सोनपुर नगर परिषद के चिड़िया बाजार निवासी व रूपाली इंटर प्राइजेज के प्रोपराइटर सुबोध कुमार सिंह ने दो अपराधियों को आरोपित क...