छपरा, जनवरी 23 -- सोनपुर। सोनपुर थाना क्षेत्र के शांति कॉलोनी में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार को एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पीड़ित युवक के चचेरे भाई को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक रतन कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक पहाड़ी चक निवासी रतन कुमार ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि वह अपने कार्य से रजिस्ट्री बाजार की ओर जा रहा था। इस दौरान शांति कॉलोनी के के पास पहाड़ी चक के ही दो युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। घायल युवक घर लौट कर अपनी मां को इसकी सूचना दी। इसके बाद आरोपियों के परिजन भी उसके घर पहुंच गए और जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिए। इस हमले में पीड़ित के चचेरे भाई की उंगली कट ग...