छपरा, फरवरी 23 -- सोनपुर में अक्सर लगने वाले जाम और सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर एसडीओं के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटना व जाम की समस्या से निपटने के लिए रविवार को अनुमंडल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर सड़क के दोनों किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखे लगभग सौ से अधिक अस्थायी दुकानों और झोपड़ियों को जेसीबी के माध्यम से हटवाया। सोनपुर-छपरा हाईवे एवं सोनपुर- छपरा फोर लेन के अलावा सोनपुर से जेपी सेतु होते पटना की ओर जाने वाली सड़क पर सोनपुर थाने के यदुवंशी चौक से लेकर जेपी सेतु के उतर साईिडंग तक तक सड़क के दोनों किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखी लगभग सौ से अधिक अस्थायी दुकानों व झोपड़ियों को जेसीबी के सहयोग से हटाया गया। एसडीओं आशीष कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान में स...