छपरा, अगस्त 7 -- दूसरे दिन भी एसडीआरएफ की टीम ने चलाया सर्च अभियान मृतक किशोर लगभग 18 वर्षीय सोनू कुमार सोनपुर थाने के जैतिया निवासी मिथलेश राय का था पुत्र सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के जैतिया गांव स्थित पावर हाउस के समीप बुधवार की दोपहर माही नदी में नहाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबे किशोर का दूसरे दिन गुरूवार की शाम एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से शव बरामद कर लिया गया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत किशोर लगभग 18 वर्षीय सोनू कुमार सोनपुर थाने के जैतिया निवासी मिथलेश राय का पुत्र था। शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल ...