छपरा, मई 27 -- इस घटना में गोली लगने से घायल दोनों युवकों का पीएमसीएच में चल रहा है इलाज पुलिस ने गिरफ्तार एक युवक को भेजा छपरा जेल सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के दुधैला में रविवार की दोपहर आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग में गोली लगने से सोनपुर थाने के दुधैला निवासी भदई दास का पुत्र अशोक दास और शाहपुर निवासी चन्द्रबली सिंह का पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू सिंह जख्मी हो गए थे। उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के 11 लोगों को आरोपित करते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। वही पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिए एक आरोपित को सोमवार को छपरा जेल भेज दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि घायल अशोक दास के बयान पर चार लोगों के खिलाफ जबकि गुड्...