छपरा, मई 12 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के चित्रसेनपुर गांव में रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन पुलिस बल के साथ घटना स्थल और अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया थानाध्यक्ष ने सोमवार को बताया कि दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में घायल काजल कुमारी के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्...