छपरा, फरवरी 7 -- आगामी 12 फरवरी तक चलेगा महायज्ञ सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में शुक्रवार को यहां के गजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम में आगामी 12 फरवरी तक आयोजित होने वाले छह दिवसीय श्रीगजेन्द्र मोक्ष भगवान के 26 वें ब्रह्मोत्सव सह श्री महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ की बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पवित्र श्लोकों एवं मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। कलश यात्रा में दर्जनों श्रद्धालु महिला- पुरूष तथा लड़कियों ने सिर पर कलश उठाए। यात्रा में भाग लेने तथा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। गजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम के पीठाधीश्वर जगदगुरू रामानुजाचार्य आचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज और मंदिर के प्रबंधक नंद कुमार बाबा के नेतृत्व मे कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर बाबा हरिहरनाथ मंदिर, मेला ग्राउंड के सिद्धनाथ चौक नखास च...