छपरा, सितम्बर 8 -- सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया हाजीपुर सदर अस्पताल पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ जा रहे थे जल चढ़ाने सोमवार की अहले सुबह सोनपुर - छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के शिवबचन सिह चौक के समीप हुई घटना 10 सोनपुर में सड़क दुर्घटना में घायल कांवरिया का हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज पेज तीन की लीड सोनपुर, संवाद सूत्र।सोनपुर - छपरा हाईवे पर सोनपुर थाने के शिवबचन सिंह चौक के समीप सोमवार की अहले सुबह पहलेजा घाट से हाजीपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक बोलेरो सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बोलेरो पर सवार 11 कांवरिए बुरी तरह जख्मी हो गए । उन्हें इलाज के लिए तत्काल यहां के अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल आठ कांवरिए क...