छपरा, अगस्त 18 -- सोनपुर। बेखौफ चोरों ने रविवार की रात नयागांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने वायुसेना में कार्यरत जवान मोहन कुमार सिंह के घर से 70 हजार रुपये नकद, करीब दस लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के, पीतल के बर्तन और कीमती साड़ियां समेत अन्य सामान चोरी कर लिए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। सुबह का नजारा देख अवाक रह गए लोग सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों ने घर का नजारा देखा तो सभी हैरान रह गए। दरवाजों और कमरों के टूटे ताले, बिखरे सामान और खाली आलमारी से यह पता चल रहा था कि चोर बड़ी आसानी से घर में घुसे और पूरी तैयारी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर के मालिक मोहन कुमार सिंह और उनके परिजन मौक...