छपरा, अक्टूबर 10 -- हरिहरनाथ थाने के सवाइच में 50 लीटर अद्र्धनिर्मित शराब नष्ट सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर थाने के बबूरवानी और भरपुरा गांव में गुरुवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने शराब के एक पुराने मामले में फरार चल रहे तीन धंधेबाज समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने पुलिस बल के सहयोग से किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने शुक्रवार की शाम में बताया कि सोनपुर थाने के बबूरवानी गांव में छापेमारी कर शराब के एक पुराने मामले में फरार चल रहे वहां के लालमोन राय, मुकेश कुमार और नन्हक राय के अलावा मारपीट के मामले में भरपुरा गांव के अशोक शर्मा को गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर हरिहरनाथ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि सोनपुर नगर पंचायत के सवाइच...