छपरा, जुलाई 4 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में अहम बैठक की। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी,उप समाहर्ता, भूमि सुधार, सोनपुर और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ सोनपुर व परसा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अद्यतन प्रगति के में विस्तार से जानकारी ली। उक्त कार्यक्रम को निर्धारित अवधि में सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये भी महत्वपूर्ण निदेश दिए गए। वहीं भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को ले डीएम ने आदेश जारी किया है। आदेश में कहा है कि वर्तमान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को संबंधी जागर...