छपरा, मई 24 -- सोनपुर। संवाद सूत्र छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के आदेश के आलोक में तत्काल दो सप्ताह के लिए पीआर कॉलेज में बंद ताले को खोल दिया गया। इसके साथ ही शनिवार से स्नातक के सत्र 2023- 27 के फॉर्म भरने का काम शुरू हो गया। सूचना पर दर्जनों छात्र- छात्राएं पीआर कॉलेज पहुंचे। उनलोगों ने अपना फॉर्म भरा। पीआर कॉलेज के बंद ताले को खोल दिए जाने से छात्रों में हर्ष है। दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक यशवंत कुमार ने बताया कि स्नातक के सत्र 2023- 27 के फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के आदेश के आलोक में तत्काल दो सप्ताह के लिए पीआर कॉलेज के बंद ताले को खोल दिया गया है। मालूम हो कि रेल प्रशासन के आदेश के आलोक में बीते मार्च माह से ही पीआर कॉल...