छपरा, मार्च 3 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के शिकारपुर बाजार पर रविवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पिस्तौल के साथ बोलेरो पर सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। ग्रामीणों की सूचना पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने पुलिस बल के सहयोग से किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने सोमवार को बताया कि सोनपुर थाने के शिकारपुर बाजार पर छापेमारी कर पिस्तौल के साथ बोलेरो पर सवार दो बदमाश को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य दो बदमाश फरार हो गए। गिरफ्तार बदमाश अभिषेक कुमार और रामचन्द्र महतो कल्याणपुर का रहने वाला है। उन्हें छपरा जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...