छपरा, अप्रैल 26 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर प्रखंड की सबलपुर पूर्वी पंचायत के हस्ती टोला स्थित भगवती स्थान परिसर में आगामी 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय भगवती दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की शनिवार को बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पवित्र श्लोकों व मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। कलश यात्रा में अनेक श्रद्धालु महिला- पुरुष व लड़कियों ने सिर पर कलश उठाए। यात्रा में भाग लेने तथा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अयोध्या से आये संत प्रेम पांडेय के नेतृत्व मे कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर सबलपुर हस्ती टोला, राम घाट, जोगी बाबा स्थान होते हुए काली घाट पहुंची। वहां कलश में गंडक नदी का पवित्र जल भरकर पुन: यज्ञ स्थल पर लौट आई। कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। बाद में श्रद्धालुओं के बीच प्...