छपरा, सितम्बर 29 -- 48 सोनपुर गोला बाजार नहर के पूरब सोमवार की शाम माता का खुला पट सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर में सोमवार की शाम शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गे का पट खुलते ही उनके दर्शन व पूजा- अर्चना के लिए पूजा पंडालों में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा पंडालों के पास महिला श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ थी। सबके हाथों में पूजा की थाली और उसमें पूजा की सामग्री थी। आचार्यों के दुर्गा सप्तशती के पवित्र श्लोकों व मंत्रोच्चारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। सोनपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के प्राय: सभी चौक-चौराहों और मोहल्लों में देवी की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पूरा इलाका भक्ति भावना पर आधारित भजन और देवी गीतों से गूंज रहा है। जगह-जगह देवी जागरण और भजन- कीर्तन का भी आयोजन किया गया है। नयागांव के महदली च...