छपरा, जून 26 -- सोनपुर, संवाद सूत्र। नगर पंचायत के लकड़ी बाजार में आषाढ़ शुक्ल पक्ष के अवसर पर आगामी चार जुलाई तक आयोजित होने वाले नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की बैंड बाजे- गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पवित्र श्लोकों एवं मंगल उद्घोषों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था। कलश यात्रा में अनेक श्रद्धालु महिला- पुरूष तथा लड़कियों ने सिर पर कलश उठाए। यात्रा में भाग लेने तथा देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। यजमान अरविन्द कुमार सिंह के सौजन्य से हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चन्द्र शास्त्री, काशी से पधारे आचार्य पंडित सुमंत शास्त्री, पंडित विशाल उपाध्याय, पंडित मोनू तिवारी, पंडित नितेश ढा, पंडित हरिहर शास्त्री, पंडित नागमणी पांडेय आदि के नेतृत्व मे कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू हो कर मेला ग्राउं...