छपरा, जून 11 -- सोनपुर। सोनपुर थाने के पहलेजा शाहपुर दियारा के बल्ली टोला में बुधवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक तरफ छिपाकर रखी गयी 104 लीटर अंग्रेजी शराब और दो बाइक को जब्त कर लिया। वहीं छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल हो गए। जब्त अंग्रेजी शराब यूपी मेड है और उसका अनुमानित मूल्य एक लाख रुपये से अधिक बताया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने पुलिस बल के सहयोग से किया। थानाध्यक्ष ने बुधवार की शाम में बताया कि सोनपुर थाने के पहलेजा शाहपुर दियारा के बल्ली टोला में छापेमारी कर छिपाकर रखी गयी 104 लीटर अंग्रेजी शराब और दो बाइक को जब्त किया गया है। वहीं छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे। जब्त अंग्रेजी शराब यूपी मेड है और उसका अनुमानित मूल्य एक लाख रूपए से अधिक बत...