छपरा, दिसम्बर 7 -- सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित सोनपुर । संवाद सूत्र बिहार के तैराकी संघ के संस्थापक महेंद्र चौधरी की स्मृति में बिहार राज्य और सारण जिला तैराकी संघ की ओर से रविवार को सोनपुर प्रखंड की सबलपुर पंचायत के कुमार घाट से बाबा घाट तक लगभग दो किलोमीटर की दूरी में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगियों में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी थी । इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 25 तैराकों ने भाग लिया । प्रथम स्थान पटना के यशराज को, द्वितीय स्थान पर शुभम कुमार और तृतीय स्थान दीपक कुमार ने हासिल किया । इसके पूर्व इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार तैराकी संघ के सचिव रामविलास पांडे ,उपाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, विनोद कुमार ,दीपक कुमार यादव , हरिशंकर चौधरी, प्रमिला लाल ,कुमार अमित, डॉक्टर विजय प्रसाद, लाल ...