छपरा, अप्रैल 28 -- दो धंधेबाज गिरफ्तार , चालक और शराब माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज सोनपुर, संवाद सूत्र। सोनपुर पुलिस ने सोनपुर- छपरा नेशनल हाईवे पर सोनपुर थाने के बाइपास में नहर पुल के समीप सोमवार को छापेमारी कर दस चक्का ट्रक पर लोड 99 कॉर्टन में रखी लगभग 856 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। छापेमारी के दौरान मौके से दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त अंग्रेजी शराब यूपी की बनी है । एएसपी प्रीतीश कुमार के मार्गदर्शन में की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने एसआई कुंदन कुमार, एएसआई विनय कुमार, निखिल कुमार व पुलिस बल के सहयोग से किया। छापेमारी के दौरान मौके से भागलपुर जिले के शिवनारायण पुर थाने के रामजानीपुर निवासी उमेश कुमार और सारण जिले के दरियापुर थाने के बारवें निवासी नंदकुमार राय उर्फ राजकुमार र...